Thursday, September 26, 2019

कोऑपरेटिव बैंक घोटाला (Cooperative bank scam)


Cooperative- bank -scam
   
   
      नमस्ते दोस्तों में प्रतिक, आजकल आपने "पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक (Punjab and Maharashtra Cooperative Bank) का नाम तो सुना ही होगा, उसको लेकर लेकर हंगामा जो चल रहा है ! अब यह सहकारी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के नजर में आ चूका है ! परिणामस्वरूप अब इसपर निर्बंध लगा दिये गये है जोकि अब आनेवाले ६ महीने तक रहेंगे ! अगर आपका खाता इस सहकारी बैंक में है तो, आपको अपने पैसे खाते से निकालने के लिये कुछ समय के लिये प्रतीक्षा करनी होगी ! क्युकी पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक ( Punjab and Maharashtra Cooperative Bank) के ग्राहक अब अगले छह महीने में सिर्फ दस हजार रुपये ही अपने खाते से निकाल सकते हैं ! बैंक की और संदेश,और बैंक के बाहर सुचना लगा कर इसकी जानकारी बैंक ग्राहक को दी गयी है ! संचार माध्यमके अनुसार बैंक पर कई बार अनियमता बरतने और खराब कॉर्पोरेट गवर्नेंस के कारनवश भारतीय रिजर्व बैंकद्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की है ! लेकिन रिजर्व बैंक के कथन अनुसार अभी तक बैंक का परवाना रद्द करने का कोई विचार नहीं है ! यह काफी राहत भरी खबर है बैंक ग्राहकों के लिये ! आशा करते है सरकार और रिजर्व बैंक दोनों मिलके इसका हल निकाल लेगे !

   अगर हम लोग थोड़ा कम ब्याजदर मै संतोष माने तो हम ऐसे सहकारी बैंको कोसो दूर रह सकते है ! बैंक में रखे हुए पैसे पर आपको Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation ( DICGC ) के सहयोग से १ लाख रुपए तक बीमा सरक्षण दिया जाता है और यह कंपनी का स्वामित्व रिजर्व बैंक के पास है ! समजलो अगर आपके बैंक खाते मै कुल मिलाके ५ लाख रुपये है तो आपको इस बीमा सरक्षण के फलस्वरूप १ लाख रुपये तो पक्का मिलेंगे ! इससे ज्यादा रुपए अगर आपको बैंक खाते मै रखना है तो सोच समझकर निवेश करे नहीं तो आपको सहकारी बैंको के घोटालों का शिकार होना पड़ सकता है !

निष्कर्ष - आप अगर राष्ट्रीय बैंको मै पैसे रखोगे जैसे आंध्रा बैंक,इलाहाबाद बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा,बैंक ऑफ इंडिया,बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र,केनरा बैंक,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,कॉर्पोरेशन बैंक,देना बैंक,इंडियन बैंक,इंडियन ओवरसीज बैंक,ओरिंएटल बैंक ऑफ कॉमर्स,पंजाब एण्‍ड सिंध बैंक,पंजाब नेशनल बैंक,सिंडीकेट बैंक,यूको बैंक,यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,विजया बैंक तो आपका पैसा सहकारी बैंको से तो निश्चितरूप से सुरक्षित होगा !

Monday, September 23, 2019

अगस्‍त में 3 साल के उच्‍चतम स्‍तर पर बेरोजगारी दर 8.4% पर पहुंच गई ...(२०१८-२०१९)



3 साल के उच्‍चतम स्‍तर पर बेरोजगारी दर

3 साल के उच्‍चतम स्‍तर पर बेरोजगारी दर



      नमस्कार मै प्रतिक, आज हम बात करेंगे आजकल के सबसे चर्चित विषय के बारे मै, सही सोचा आपने बेरोजगारी ! आशा करता हु आप सभी इस विषय मै काफी दिलचस्पी रखते होंगे, और रखे क्यु नहीं विषय हमेशा से ही सबसे ज्यादा खबरों मै जो बना रहता है ! इतना बड़ा विषय है की देश की सरकार बनना और गिरना इसपर निर्भर होता है ! फिरभी इस विषयी को उतना महत्व नहीं दिया जाता जितना की देना चहिये ! अगर आप पिछले ६ महीने से नौकरी की तलाश कर रहे हो,या आपका कोई परिचित व्यक्ति प्रयासित है तो आप विषय को जल्दी समज सकते हो ! क्युकी हम एक गंभीर आर्थिक समस्या की बात कर रहे है ! अगर सरकारने समय रहते इसका हल नहीं निकला तो हम वित्तीय आपत्कालीन परिस्तिथि की और कूच कर सकते है ! 

      अब तो काफी जानी- मानी संस्थाए अब ये बात खुलके कहने भी लगी है ! भारतीय अर्थव्यवस्था की निगरानी के लिए केंद्र (सीएमआईई) के अनुसार, शहरी बेरोजगारी दर 9.6 प्रतिशत थी, और अगस्त 2019 में ग्रामीण 7.8 प्रतिशत थी ! अब इसका असर दिखने लगा है ,१० कंपनियां जिन्होंने कथित तौर पर 2019 में भारत में कर्मचारियों को निकला है जैसे
मार्च २०१९ ओरेकल
अप्रैल 2019 के बाद से महिंद्रा एंड महिंद्रा-1,500 कर्मचारी
मई 2019 आईबीएम - लगभग 300 कर्मचारी
जून 2019 अर्बन लैडर - 90 कर्मचारी
जुलाई 2019 सैमसंग - लगभग 1,000 कर्मचारी
जुलाई २०१९ ट्रीबो - लगभग 100-120 कर्मचारी
जुलाई 2019 ShopClues - लगभग 200 कर्मचारी
अगस्त 2019 सन फार्मा - 85 कर्मचारी
अगस्त 2019 एचएसबीसी - रिपोर्ट 150 कर्मचारियों का सुझाव देती है
अगस्त 2019 मारुति सुजुकी - 3,000 अनुबंध नौकरियां जा चुकी है ! 
   
    सरकार का ध्यान व्यवसाय निर्माण करने की और है और उस दिशा काफी प्रयासत भी है ! हम लोगो को भी इस दिशा मै सक्रिय प्रयास करना चाहिये नाकि समस्या को लेकर सरकार पर ठेकरा फोड़ना चाहये!

तत्पर्य - 
नौकरी करते हुए स्वय के व्यवसाय विषय मै गंभीर्य से सोचना चाहये  !









कोरोना वायरस (Coronavirus symptoms- COVID-19)

कोरोना वायरस (Coronavirus symptoms- COVID-19) देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 918 हुई , 24 घंटे में 149 नए मामले ...