Thursday, September 26, 2019

कोऑपरेटिव बैंक घोटाला (Cooperative bank scam)


Cooperative- bank -scam
   
   
      नमस्ते दोस्तों में प्रतिक, आजकल आपने "पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक (Punjab and Maharashtra Cooperative Bank) का नाम तो सुना ही होगा, उसको लेकर लेकर हंगामा जो चल रहा है ! अब यह सहकारी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के नजर में आ चूका है ! परिणामस्वरूप अब इसपर निर्बंध लगा दिये गये है जोकि अब आनेवाले ६ महीने तक रहेंगे ! अगर आपका खाता इस सहकारी बैंक में है तो, आपको अपने पैसे खाते से निकालने के लिये कुछ समय के लिये प्रतीक्षा करनी होगी ! क्युकी पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक ( Punjab and Maharashtra Cooperative Bank) के ग्राहक अब अगले छह महीने में सिर्फ दस हजार रुपये ही अपने खाते से निकाल सकते हैं ! बैंक की और संदेश,और बैंक के बाहर सुचना लगा कर इसकी जानकारी बैंक ग्राहक को दी गयी है ! संचार माध्यमके अनुसार बैंक पर कई बार अनियमता बरतने और खराब कॉर्पोरेट गवर्नेंस के कारनवश भारतीय रिजर्व बैंकद्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की है ! लेकिन रिजर्व बैंक के कथन अनुसार अभी तक बैंक का परवाना रद्द करने का कोई विचार नहीं है ! यह काफी राहत भरी खबर है बैंक ग्राहकों के लिये ! आशा करते है सरकार और रिजर्व बैंक दोनों मिलके इसका हल निकाल लेगे !

   अगर हम लोग थोड़ा कम ब्याजदर मै संतोष माने तो हम ऐसे सहकारी बैंको कोसो दूर रह सकते है ! बैंक में रखे हुए पैसे पर आपको Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation ( DICGC ) के सहयोग से १ लाख रुपए तक बीमा सरक्षण दिया जाता है और यह कंपनी का स्वामित्व रिजर्व बैंक के पास है ! समजलो अगर आपके बैंक खाते मै कुल मिलाके ५ लाख रुपये है तो आपको इस बीमा सरक्षण के फलस्वरूप १ लाख रुपये तो पक्का मिलेंगे ! इससे ज्यादा रुपए अगर आपको बैंक खाते मै रखना है तो सोच समझकर निवेश करे नहीं तो आपको सहकारी बैंको के घोटालों का शिकार होना पड़ सकता है !

निष्कर्ष - आप अगर राष्ट्रीय बैंको मै पैसे रखोगे जैसे आंध्रा बैंक,इलाहाबाद बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा,बैंक ऑफ इंडिया,बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र,केनरा बैंक,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,कॉर्पोरेशन बैंक,देना बैंक,इंडियन बैंक,इंडियन ओवरसीज बैंक,ओरिंएटल बैंक ऑफ कॉमर्स,पंजाब एण्‍ड सिंध बैंक,पंजाब नेशनल बैंक,सिंडीकेट बैंक,यूको बैंक,यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,विजया बैंक तो आपका पैसा सहकारी बैंको से तो निश्चितरूप से सुरक्षित होगा !

No comments:

Post a Comment

कोरोना वायरस (Coronavirus symptoms- COVID-19)

कोरोना वायरस (Coronavirus symptoms- COVID-19) देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 918 हुई , 24 घंटे में 149 नए मामले ...