कोरोना वायरस (Coronavirus symptoms- COVID-19) |
देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 918 हुई, 24 घंटे में 149 नए मामले
कोरोना कहर की वजह से जारी लॉकडाउन से भले ही लोगों की जिंदगियां घरों में 21 दिनों के लिए कैद हो गई हैं! कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। जहां एक तरफ मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इकॉनमी की भी कमर टूट रही है। दुनिया में अब तक पांच लाख से अधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका, इटली, स्पेन, फ्रांस, चीन आदि जैसे देश वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 819 है, जिसमें शुक्रवार से 179 का इजाफा हुआ है! शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 640 थी! आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 918 मामले हैं, जिनमें 47 विदेशी नागरिक शामिल हैं! इस बीमारी से 79 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक मरीज को दूसरी जगह भेजा गया है!
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतब महाराष्ट्र में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, जहां संक्रमितों की तादाद 180 पहुंच गई है, (जिसमें तीन विदेशी शामिल हैं)! इसके बाद दूसरे नंबर पर केरल है! इस राज्य में आठ विदेशियों समेत 176 लोगों को इस विषाणु ने संक्रमित किया है!
तेलंगाना में 10 विदेशी नागरिकों समेत 56 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं! वहीं कर्नाटक में संक्रमितों की तादाद 55 है!
राजस्थान में 54 लोग कोरोना वायरस से बीमार हैं, जिनमें दो विदेशी हैं! उत्तर प्रदेश में 55 मामलें रिपोर्ट हुए हैं जिसमें एक विदेशी है, जबकि गुजरात में एक विदेशी समेत 45 लोग संक्रमित हैं!
राजस्थान में 54 लोग कोरोना वायरस से बीमार हैं, जिनमें दो विदेशी हैं! उत्तर प्रदेश में 55 मामलें रिपोर्ट हुए हैं जिसमें एक विदेशी है, जबकि गुजरात में एक विदेशी समेत 45 लोग संक्रमित हैं!
तमिलनाडु में छह विदेशी नागरिकों समेत 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है! दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है, जिसमें एक विदेशी भी शामिल है! पंजाब में कोविड-19 के 38 मामले हैं, जबकि हरियाणा में कोरोना वायरस के 33 मामले सामने आए हैं जिनमें 14 विदेशी शामिल हैं!
मध्य प्रदेश में इस संक्रमण के 30 मामले, जम्मू-कश्मीर में 20, पश्चिम बंगाल में 15, आंध्र प्रदेश में 14 और लद्दाख में 13 मामले सामने आए हैं! बिहार में कोरोना वायरस ने नौ, चंडीगढ़ में आठ और छत्तीसगढ़ में छह लोगों को अपनी चपेट में लिया है!
उत्तराखंड में एक विदेशी समेत पांच लोगों को कोरोना वायरस हुआ है! हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में तीन-तीन मामले रिपोर्ट हुए हैं! अंडामान निकोबार द्वीप समूह से छह मामले रिपोर्ट हुए हैं! गोवा में कोविड-19 ने तीन लोगों को संक्रमित किया है!पुडुचेरी, मिजोरम और मणिपुर में एक-एक मामला रिपोर्ट हुआ है!
क्या है कोरोना वायरस?
कोरोना वायरस का संबंध
वायरस के ऐसे
परिवार से है,
जिसके संक्रमण से जुकाम
से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो
सकती
है! इस वायरस
को पहले कभी नहीं देखा गया है! इस वायरस
का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान
में शुरू हुआ था!
डब्लूएचओ के
मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं! अब तक
इस वायरस को फैलने
से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है!
क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?
इस वायरस से संक्रमित होने के कम से कम 14 दिनों बाद इसके लक्षण दिखने शुरू होते हैं।इसके लक्षण फ्लू से मिलते-जुलते हैं! संक्रमण के फलस्वरूप
बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले
में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं! यह वायरस
एक व्यक्ति से दूसरे
व्यक्ति में फैलता है! इसलिए इसे
लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही
है! कुछ मामलों में कोरोना वायरस घातक भी हो
सकता है! खास तौर
पर अधिक उम्र के लोग
और जिन्हें पहले से अस्थमा,
डायबिटीज़ और हार्ट
की बीमारी है!
कैसे फैलता है ये वायरस
ये बीमारी सिर्फ खांसी और छींक के ज़रिए लोगों में फैल सकती है, इसका मतलब ये वायरस बेहद आसानी से किसी को भी संक्रामित कर सकता है। इसके अलावा यह लार के ज़रिए निकट संपर्क, चुंबन या फिर बर्तन शेयर करने से भी फैल सकता है। क्योंकि यह फेफड़ों को संक्रमित करता है, इसलिए खांसते वक्त मुंह से निकले वाली बूंदें भी सामने मौजूद व्यक्ति को संक्रमित कर सकती हैं।
क्या हैं इससे बचाव के उपाय?
स्वास्थ्य
मंत्रालय ने कोरोना
वायरस से बचने
के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं! इनके मुताबिक, हाथों को साबुन
से धोना चाहिए! अल्कोहल आधारित हैंड रब का
इस्तेमाल भी किया
जा सकता है! खांसते और
छीकते समय नाक और मुंह
रूमाल या टिश्यू पेपर
से ढककर रखें! जिन व्यक्तियों
में कोल्ड और
फ्लू के लक्षण
हों उनसे दूरी बनाकर रखें! अंडे और मांस
के सेवन से बचें!
जंगली जानवरों के संपर्क
में आने से बचें!
कोरोना वायरस का इलाज
इस वक्त कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है। एंटीबायोटिक दवाएं वायरस से नहीं लड़तीं, इसलिए इनका उपयोग व्यर्थ है। हालांकि, एंटीवायरल ड्रग्स काम आ सकते हैं, लेकिन नए वायरस को समझने और उसका समाधान निकालने में कई साल लग जाते हैं।
सारांश -21
दिनों तक पूरा
देश लॉक-डाउन
रहने वाला है.
यह वास्तव में
कुछ हेल्दी आदतों
को शुरू करने
का एक सही
समय है. यहां
तक कि जो
लोग घर से
काम कर रहे
हैं, उनके शेड्यूल
में भी कुछ
एक्स्ट्रा समय बचा
होगा, जिसमें वे
एक नई हेल्दी
आदत विकसित कर
सकते हैं!